गुरुवार, 19 जुलाई 2018

शाओमी ने 6.9-इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया Mi Max 3 स्मार्टफोन

शाओमी ने 6.9-इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया Mi Max 3 स्मार्टफोन
BGR 19 Jul. 2018 10:34
स्मार्टफोन में 5,500mAh बैटरी दी गई है।

चाइनीज कंपनी शाओमी ने Mi Max series  की चीन में घोषणा कर दी है। इंटरनेट पर लीक हुई खबरों के चलते पहले ही इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स का पता चल गया था। इसमें 6.9-inch (2160 x 1080 पिक्सल्स) Full HD+ डिस्प्ले और आईपीएस पैनल के साथ 18:9 का एस्पेक्ट रेश्यो है।
मेटल बैक पैनल वाले इस फोन में 2.5D कर्व ग्लास है। फोन में 1.8GHz Octa-Core स्नैपड्रैगन 636 14nm एसओसी और एड्रीनो 509GPU है। Xiaomi Mi Max 3 में 4GB LPDDR4x RAM के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज है। डिवाइस MIUI बेस्ड Android 8.1 Oreo पर ऑपरेट होता है। यह हाइब्रिड ड्यूल सिम ट्रे के साथ आता है।
फोन में 5,500mAh की बैटरी है और यह क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। Mi Max 3 में ड्यूल रियर कैमरा (12 + 5 मेगापिक्सल) है। फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो सॉफ्ट LED फ्लैश, 1.12μm pixel size, f/2.0 अपर्चर के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac (2.4 / 5GHz) MIMO, ब्लूटूथ 5, GPS + GLONASS, USB Type-C है।

कंपनी का यह फोन Meteorite Black, ड्रीम गोल्ड और डार्क ब्लू कलर में आ रहा है। Mi Max 3 के 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,699 युआन (लगभग 17,320 रुपये) है। 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 युआन (20,375 रुपये) है। चीन में यह स्मार्टफोन 20 जुलाई को बिक्री के लिए आएगा। भारत में यह स्मार्टफोन अक्टूबर में बिक्री के आ सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें