गुरुवार, 19 जुलाई 2018

Vivo NEX आज होगा भारत में लॉन्च, ऐसे देखें लाइव स्ट्रीम

Vivo NEX आज होगा भारत में लॉन्च, ऐसे देखें लाइव स्ट्रीम
BGR 19 Jul. 2018 09:52
Vivo NEX S को कंपनी 50,000 रुपए के अंदर पेश कर सकती है।

Vivo अपने फ्लैगशिप डिवाइस NEX को आज भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह पहला स्मार्टफोन है जो कि ट्रूली बेजललैस स्क्रीन और पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आएगा। डिवाइस को दिल्ली में होने वाले इवेंट के दौरान 12:30PM पर पेश किया जाएगा। Vivo इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर करेगी।
अगर आप इस लॉन्च इवेंट को देखना चाहते हैं तो Vivo के भारतीय वेबसाइट के साथ कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब पेज पर जाकर इसे देख सकते हैं। डिवाइस को इसी साल जून में दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें Vivo NEX A और Vivo NEX S शामिल थे। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी भारत में सिर्फ Vivo NEX S को पेश कर सकती है। हाल ही में सामने आई जानकारी के अनुसार डिवाइस को 48,900 रुपए में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा इस डिवाइस को रेड और ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।
Vivo NEX S की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स


इसमें 6.59-इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.24 प्रतिशत होगा। इसके अलावा डिवाइस का स्क्रीन रिजॉल्यूशन 2316 x 1080 पिक्सल और एस्पेक्ट रेश्यो 19.3:9 होगा। साथ ही यह डिवाइस ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC पर आधारित होगा। डिवाइस में 8जीबी रैम और 128जीबी व 256जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आएगा।
फ्रंट पर पॉप-अप 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। इसके अलावा कैमरा एआई टेक्नोलॉजी और फेस अनलॉक से लैस होगा। इसके अलावा फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। सेटअप में 12-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल का सेंसर होगा।

कनेक्टिविटी की बात करें तो Vivo NEX S में वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 4जी एलटीई सपोर्ट दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 4,000mAh बैटरी है और यह फनटच ओएस 4 बेस्ड एंड्रॉइड 8.1 Oreo पर कार्य करता है।

शाओमी ने 6.9-इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया Mi Max 3 स्मार्टफोन

शाओमी ने 6.9-इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया Mi Max 3 स्मार्टफोन
BGR 19 Jul. 2018 10:34
स्मार्टफोन में 5,500mAh बैटरी दी गई है।

चाइनीज कंपनी शाओमी ने Mi Max series  की चीन में घोषणा कर दी है। इंटरनेट पर लीक हुई खबरों के चलते पहले ही इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स का पता चल गया था। इसमें 6.9-inch (2160 x 1080 पिक्सल्स) Full HD+ डिस्प्ले और आईपीएस पैनल के साथ 18:9 का एस्पेक्ट रेश्यो है।
मेटल बैक पैनल वाले इस फोन में 2.5D कर्व ग्लास है। फोन में 1.8GHz Octa-Core स्नैपड्रैगन 636 14nm एसओसी और एड्रीनो 509GPU है। Xiaomi Mi Max 3 में 4GB LPDDR4x RAM के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज है। डिवाइस MIUI बेस्ड Android 8.1 Oreo पर ऑपरेट होता है। यह हाइब्रिड ड्यूल सिम ट्रे के साथ आता है।
फोन में 5,500mAh की बैटरी है और यह क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। Mi Max 3 में ड्यूल रियर कैमरा (12 + 5 मेगापिक्सल) है। फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो सॉफ्ट LED फ्लैश, 1.12μm pixel size, f/2.0 अपर्चर के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac (2.4 / 5GHz) MIMO, ब्लूटूथ 5, GPS + GLONASS, USB Type-C है।

कंपनी का यह फोन Meteorite Black, ड्रीम गोल्ड और डार्क ब्लू कलर में आ रहा है। Mi Max 3 के 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,699 युआन (लगभग 17,320 रुपये) है। 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 युआन (20,375 रुपये) है। चीन में यह स्मार्टफोन 20 जुलाई को बिक्री के लिए आएगा। भारत में यह स्मार्टफोन अक्टूबर में बिक्री के आ सकता है।