
ताइवानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने पिछले महीने ही अपनी फ्लैगशिप के तहत नया डिवाईस यू 11 पेश किया था। ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स व स्क्वीज़ फीचर जैसी तकनीक से लैस इस फोन को अब एचटीसी इंडिया की आॅफिशियल वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया है। 6जीबी रैम वेरिएंट के साथ कंपनी इस फोन को आगामी 16 जून को भारत में लॉन्च करने जा रही है।
एचटीसी इंडिया ने यू11 की लॉन्च डेट का खुलासा करते हुए इस फोन लॉन्च ईवेंट के मीडिया इन्वाईट भेजने शुरू कर दिए है। कंपनी ने आॅफिशियल जानकारी दी है कि 16 जून को यह फोन भारत में लॉन्च किया जाएगा और इस दौरान एचटीसी के साउथ एशिया प्रेजिडेंट फैज़ल सिद्दीकी की मौजूद होंगे। जहां तक कीमत की बात है तो उम्मीद की जा सकती है कि यह फोन 50,000 रुपये के करीब मूल्य पर उपलब्ध होगा।
एचटीसी यू 11 की बात करें तो 5.5-इंच की डब्ल्यूक्यूएचडी टच सेंसेटिव डिस्पले पेश किया गया है। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित है तथा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 पर कार्य करता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल का रियर सोनी आईएमएक्स362 सेंसर तथा सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स351 फ्रंट सेंसर दिया गया है।
बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में कंपनी का एआई अस्सिटेंट एचटीसी सेंस दिया गया है। यह फोन आईपी67 रेटिड है जो इसे पानी व धूल से बचाता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। आने वाले माह में एचटीसी यू 11 को सिल्वर, सफायर ब्लू, ब्रिलियंट ब्लैक, आईस वाईट तथा सोलर रेड कलर वेरिएंट के साथ भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।